बहुत उलझी हुई हूँ मैं....💐
बहुत उलझी हुई हूँ मैं,
कोई मुझे सुलझाने वाला है क्या?
बहुत सवाल है मेरी आँखों में,
कोई उनका जवाब देने वाला है क्या?
नहीं बता पाती क्या चल रहा मन में,
कोई बिन बोले म् समझने वाला है क्या?
खैर छोड़ो इतना आसान भी नहीं मुझे समझना
समझोगे तो खुद हि उलझ जाओगे यार
बहुत उलझी हुई सी हूँ मैं
कोई मुझमें उलझने वाला है क्या?
✍️सुधा यादव©®
Swati chourasia
27-Jan-2022 08:14 PM
बहुत खूब 👌
Reply